1100 वोल्ट बिजली तार के करंट से झुलसा युवक, राइनो ने पहुंचाया अस्पताल 

 

रायगढ़।  आज दिनांक 12.07.2020 के सुबह करीब 10:00 बजे कोतवाली राइनो-02 (जूटमिल) को बजरंगपारा में रहने वाले नरेश गोंड पिता ईश्वर प्रसाद गोंड उम्र 18 वर्ष के 1100 वोल्ट विद्युत करंट की चपेट में आने से मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिला था । नरेश गोंड के घर के छत ऊपर से 1100 वोट बिजली तार गई हुई है, नरेश सुबह छत पर गया तो करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था । तत्काल जूटमिल राइनो में आरक्षक अनुप तिग्गा एवं चालक राजीव सोनार मौके पर पहुंचे और उसे ERV वाहन से KGH रायगढ़ लाकर भर्ती कराये हैं ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here