11 साल के बच्चे का अपहरण कर ज्यादती, चंगुल से छूटकर घर पहुंचा तो सुनाई आपबीती


भिलाई के भेलवा तालाब के पास से मंगलवार को हुआ था बच्चे का अपहरण
आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज, पुलिस को थी इसकी तलाश

भिलाई. यहां 11 साल के बच्चे बच्चे का अपहरण करने के बाद ज्यादती की गई। बुधवार सुबह यह बच्चा आरोपी के चंगुल से छूटकर घर आया। बच्चे ने खुलासा किया मंगलवार देर रात और बुधवार की सुबह उसके साथ आरोपी ने जबरदस्ती की। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना भेलवा तालाब के पास की। आरोपी यहां बच्चों के साथ खेलने लगा, सभी के साथ घुलमिलकर उन्हें नेहरू नगर ढाबे ले गया, जहां खाना भी खिलाया। इसके बाद चाकू दिखाकर एक बच्चे को अपने साथ ले गया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम संजय उर्फ राजू टंडन है। यह भिलाई के कृष्णा नगर इलाके का रहने वाला है। आरोपी ने अपहरण के बाद बच्चे को मोबाइल खरीदकर देने का झांसा दिया था। संजय के खिलाफ पहले से चोरी की घटनाओं में वारंट था, पुलिस को इसकी तलाश थी। अपहरण किए गए बच्चे के दोस्तों ने नेहरू नगर ढाबे से भागकर अपहरण किए गए बच्चे की मां को जानकारी दी थी। बच्चे की मां घरों में काम करके गुजर-बसर करती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here