खरसिया में जुआ खेलते 12 जुआरी पकड़ाये.. 2.30 लाख नगद, 2 कार, 1 बाइक,11 मोबाइल जप्त, खरसिया पुलिस की रानीसागर में जुआ रेड की बड़ी कार्रवाई 

रायगढ़। एसपी अभिषेक मीना द्वारा क्राइम मीटिंग में सूचना तंत्र मजबूत कर जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही के दिए गए थे, निर्देशों के तहत आज शाम खरसिया पुलिस द्वारा रानीसागर पठार के पास मुरली क्रेशर के पीछे जुआ फड पर घेराबंदी कर 12 जुआरियों को 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया है । जुआरियों से ₹2,30,490 नगद, दो कार, एक मोटरसाइकिल व 11 मोबाइल की जब्ती की गई है । आरोपियों पर थाना खरसिया में जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा शनिवार सुबह कंट्रोल रूम में ली गई क्राइम मीटिंग पर सभी थाना, चौकी प्रभारियों को सूचना तंत्र मजबूत कर जुआ-सट्टा, अवैध शराब, कबाड़ अवैध हथियार पर बड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था, निर्देशों के तहत एसडीओपी खरसिया एएसपी पीतांबर पटेल द्वारा थाना प्रभारी खरसिया एवं चौकी प्रभारी को मुखबीर व स्टाफ का सूचना तंत्र मजबूत कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। निर्देशों पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर.साहू द्वारा स्टाफ व मुखबिरों के माध्यम से सूचनाएं संकलन करने पर आज दोपहर जानकारी मिली की रानीसागर पठार मुरली क्रेसर के पीछे शहर के काफी लोग जुआ खेलने बैठे हैं । सूचना पर सुनियोजित तरीके से कार्यवाही करने थाना प्रभारी खरसिया व हमराह स्टाफ
सादी वर्दी में मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर रेड किया गया जिसमें जुआ खेल रहे बारह जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया जिनसे जुमला रकम ₹2,30,490 नकद एक मोटरसाइकिल सीजी 13 एजे 2089, 2 कार तथा आरोपियों की 11 मोबाइल की जब्ती की गई है । आरोपियों पर थाना खरसिया में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी सुमंत साहू द्वारा जुआरियों को आगे जुआ से दूर रहने सख्त चेतावनी दी गई है।

मौके से पकड़े गए जुआरी –

1- आकाश पंसारी पिता कैलाश चंद्र पंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी बैरियर चौक टेरम थाना शक्ति जिला जांजगीर चांपा एक ब्रेजा कार सीजी 11 ए.एक्स.- 3355

2- अशोक अग्रवाल पिता कमल अग्रवाल उम्र 34 वर्ष निवासी गंज बाजार खरसिया
3- रिकेश राय पिता रमाशंकर राय उम्र 36 वर्ष निवासी रतन महका थाना खरसिया
4- मुरली अग्रवाल पिता राजेंद्र अग्रवाल उम्र 33 वर्ष निवासी छपरी गंज नया मोहल्ला खरसिया
5-रमेश कुमार राठौर पिता भगतराम उम्र 37 वर्ष निवासी टेलीकोट राठौर मोहल्ला
6- अनिल कुमार राठौर पिता धनेश्वर राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती खरसिया
7- सावन कुमार अग्रवाल पिता प्रहलाद अग्रवाल उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 शक्ति जिला जांजगीर चांपा
8- मोहन अग्रवाल पिता स्वर्गीय हनुमान प्रसाद अग्रवाल 46 वर्ष निवासी हटरी चौक शक्ति जिला जांजगीर चांपा
9- डकेश्वर राठोर पिता छोटेलाल राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी घघरा
10- अर्जुन कुमार राठौर पिता शंकरलाल राठौर उम्र 38 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती खरसिया
एक क्रेटा कार सीजी 13-ए.ई.-0882 सफेद रंग

11- लव कुमार राठौर पिता विश्वनाथ राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी घघरा
12-रमेश अग्रवाल पिता दुलीचंद अग्रवाल रायगढ़ चौंक खरसिया एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर सीजी 13 ए.जे. 2089

कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुमंत राम साहू, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर, आरक्षक राजेश राठौर, विशोप सिंह, योगेश साहू मनोहर मिंज, उकेश सिंह, अशोक कंवर, हेमलाल सिदार, सत्यनारायण सिदार की अहम भूमिका रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here