रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीते 5 दिनों से लगातार चढ़ता कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ दो दिनों से थोड़ा नीचे आ गया। जो हर किसी के लिए राहत देने वाला है। गुरुवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें जिला मुंगेली से 9,बिलासपुर से 2 व कांकेर से 1। राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 298 हो गई है।
जबकि बुधवार को कुल 8 नए मरीज मिले। मंगलवार को आए रिपोर्ट में कांकेर में पदस्थ सरकारी आयुर्वेद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसकी पुष्टि बुधवार को जिला मुख्यालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने की।
वहीं बुधवार को आई रिपोर्ट में स्व. बलीराम कश्यप मेमोरियल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाला इंटर्न छात्र व अन्य दो बिलासपुर और बलोदा बाजार निवासी हैं। यह दोनों मजदूर है। जबकि पांच अन्य जशपुर में मिले हैं।
उधर, सूरजपुर के आरक्षक की रिपोर्ट द्वारा पॉजिटिव आई है। अब तक प्रदेश में 381 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 298 जा पहुंची है। ‘पत्रिका’ को मिली जानकारी के मुताबिक इंटर्न छात्र ने मार्च में वर्ष की परीक्षा दी थी, जिसके बाद वह अपने घर नोएडा चला गया था।