रायगढ़, 30 जनवरी 2020/ राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत आज संत विनोबानगर आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 34 में विशेष स्वास्थ्य शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में डॉ.देवेन्द्र दुबे, शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे। शिविर में कुल 121 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ.दुबे द्वारा 32 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 57 मरीजों की जांच मोबाइल मेडिकल लैब द्वारा स्पॉट पर ही करके तुरंत रिपोर्ट दिए गए। मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी दी गई। 2 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सालय रिफर किया गया। इस जांच शिविर में सिटी प्रोग्राम मैनेजर डॉ.राकेश, ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री कृष्णपुरी गोस्वामी, फार्मासिस्ट श्री अरूण यादव, लेब टेक्नीशियन श्री डोलनारायण, स्टाफ नर्स कु.नंदिनी गोड़, सुपरवाईजर श्रीमती रेखा सेन गुप्ता, एएनएम श्रीमती प्रेमलता सिदार, कर्मचारी श्री रघुनाथ खडिय़ा, एमटी श्रीमती सुशीला बघेल सहित दो मितानिन कैम्प में उपस्थित रहे।