रायगढ़ । पुसौर पुलिस द्वारा साइबर ठगी मामले में कोलकाता में रेड कार्रवाई कर गिरफ्तार की गई 14 महिलाओं को आज उन्हें न्यायालय द्वारा दिए गये सशर्त अंतरिम बेल अवधि के खत्म होने की स्थिति में न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपिया दीपिका मंडल, बिना साव उर्फ़ डाली, जूली सिंह, स्नेहा पाल का पुलिस रिमांड लिया गया है ।
विदित है कि सायबर ठगी करने वाला यह अंतर्राज्यीय गैंग कोलकाता के सुभाष नगर दक्षिण दमदम में कैफे की तर्ज पर अवैध कॉल सेंटर संचालित कर देश के विभिन्न स्थानों में लोगों को कॉल कर टावर लगाने के नाम पर लुभावनी स्कीम बताते थे जिसमें उनसे पूछा जाता था कि क्या उनके पास 10X10 का जमीन है किसके अधिकार की जमीन है । उसके बाद जमीन पर टावर लगाने की फ्रॉड स्कीम बताकर प्रलोभन देते थे कि इन्हें 10 साल के लिए 15,00,000 रुपए देंगे, ₹12,000 प्रतिमाह किराया देंगे तथा घर के एक पढ़े-लिखे सदस्य को 10 से 15,000 की नौकरी भी दी जाएगी । जब कॉलर राजी हो जाता था तब उन्हें कमर्सियल लायसेंस, इंश्युरेंस, NOC आदि के नाम पर ड्क्युमेंट व रूपये मांगे जाते थे ।
एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं सर्वेक्षण अधिकारी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में गठित 15 सदस्यीय टीम द्वारा पश्चिम बंगाल के विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर इस अंतर्राज्यीय साइबर ठगों गिरोह के मूल ठिकाने पर छापेमार कार्यवाही कर #ऑनलाइन ठगी में शामिल 8 युवक और 14 युवती को गिरफ्तार कर थाना पुसौर के धोखाधड़ी मामले में एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोलकाता के न्यायालय पेश किया गया जिसमें 8 आरोपी – कॉल सेंटर का मैनेजर- 1- गोपाल कंडार 2- राम कुमार साव, 3- विशाल सेठ,4- इंद्रोजीत दास, 5- अंकु गुप्ता, 6- अनिल शाह, 7- रोहित साव और 8- शमसुद हुसैन का न्यायालय द्वारा ट्रांजिट रिमांड पुसौर पुलिस को दिया गया तथा । 14 आरोपिया को सशर्त अंतरिम बेल का लाभ देकर ट्रांजिट रिमांड खत्म होने की अवधि के पूर्व रायगढ़ न्यायालय में उपस्थित होने आदेश दिया गया था ।
गिरफ्तार 8 आरोपियों को रायगढ़ लाया गया, आरोपियों से कॉल सेंटर तथा निजी उपयोग के मोबाइल एवं डायरी पृथक- पृथक जप्त कर आरोपी कॉल सेंटर के मैनेजर गोपाल कंडार तथा शमसुद हुसैन का पुलिस रिमांड लेकर जांच किया जा रहा है । मामले में पुसौर पुलिस द्वारा कोलकाता से गिरफ्तार की गई 14 महिला आरोपियों को दिए गए अंतरिम बेल खत्म होने की अवधि पर आज दिनांक 25.11.2022 को न्यायालय के समक्ष पेश कर अवैध संचालित कॉल सेंटर की मैनेजर 1-दीपिका मंडल, टीम लीडर 2- बिना साव उर्फ़ डाली, 3- जूली सिंह 4- स्नेहा पाल का पुलिस रिमांड लिया गया है । शेष 10 आरोपिया- मधु यादव, पूजा राय, पूजा सिंह, पिंकी राजभर, पूजा पासवान, पूजा शर्मा, रिंकी साव, पूजा दास, कामिनी पोद्दार, प्रियंका चौधरी का ज्युडिसियल रिमांड लिया गया है जिन्हें जिला जेल दाखिल किया गया है । पर्यवेक्षण अधिकारी एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर पुसौर पुलिस बारीकी से मामले की जांच में जुटी है ।