तीन ट्रैक्टर में लोड 145 क्विंटल अवैध धान जप्त  

रायगढ़। थाना सारंगढ़ क्षेत्र में एक मर्तबा फिर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध धान के परिवहन, संग्रहण पर निगरानी रखने हेतु गठित विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 03 ट्रेक्टर में लोड 363 कट्टा(बोरी)145 क्विटल धान को पकड़े हैं ।

जानकारी के मुताबिक टीम में कार्यरत प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संतोषी राइसमिल सारंगढ़ के संचालक संजय अग्रवाल द्वारा 03 ट्रेक्टर अवैध रूप से धान अपने राइसमिल रानीसागर में खाली कराया जा रहा है । इस सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रेड किया । पूछताछ में तीनो ट्रेक्टर के ड्राइवर ने बताया कि ग्राम अमलिपाली से धान लोड कर संतोषी राइसमिल सारंगढ़ में संजय अग्रवाल के यहां लाये हैं जो बिना मंडी अनुज्ञा के धान खाली करा रहे थे । पुलिस टीम द्वारा मंडी सचिव को अवगत कराते हुए तीनो ट्रेक्टर में लोड 363 कट्टा(बोरी)145 क्विटल लगभग धान को मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु मंडी विभाग के सुपुर्द किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here