रायपुर. रविवार को प्रदेश में 150 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। रायपुर जिले में एक ही दिन में 96 संक्रमित मिले है। जांजगीर-चांपा में 17, कांकेर में 9, सरगुजा में 5, बालोद- बिलासपुर- कोरिया- बस्तर और नारायणपुर से 3-3 धमतरी 2, दुर्ग-गरियाबंद-कबीरधाम-बलौदा बाजार- रायगढ़- बलरामपुर से 1-1 संक्रमित मिले हैं।
शनिवार की देर रात 34 नए केस सामने आए थे। दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 10, बालोद से 5, रायपुर से 3, बलौदाबाजार से 2 संक्रमित मिले। सभी को अब अस्पताल लाया जा रहा है। जिन इलाकों से कोरोना संक्रमित मिले सभी जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। इन सभी संक्रमितों के परिजन के टेस्ट किए जा रहे हैँ। संक्रमित और बढ़ने की आशंका है।
दो लोगों की मौत
रविवार को रायपुर और दुर्ग के कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। बीते तीन से चार दिनों में 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब तक 19 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4081 हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 909 है। रविवार को 83 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है । अब तक 3153 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।