17 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस 73 हुए; रायपुर का शख्स न बाहर गया न किसी से मिला फिर भी कोरोना पॉजिटिव

रायपुर में फिर कोरोना संक्रमण की वापसी, एक मरीज मोवा में मिला पॉजिटिव, कांकेर निवासी युवक 14 मई को लौटा था मुंबई से, कलंगपुरी में था क्वारैंटाइन, मुंगेली और बिलासपुर में भी बढ़ी संक्रमित मरीजों की संख्या, ज्यादातर श्रमिक

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार ने जोर पकड़ ली है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए। इनमें रायपुर ,कांकेर, सरगुजा, बालोद में 1-1, जांजगीर में 3 और राजनांदगांव में 4 केस मिले। रायपुर में सड्‌डू इलाके के रहने वाले व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है। वह न तो बाहर गया था न ही किसी संक्रमित के संपर्क में आया। डॉक्टर इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर कैसे उसे इस वायरस ने गिरफ्त में लिया। अब सड्‌डू मोवा की रिहायशी कॉलोनी, कैपिटल होम्स, विज्ञान केंद्र का इलाका सील कर दियाउ गया है। कांकेर के भानुप्रतापपुर में युवक 14 मई को मुंबई से लौटा था। इसके बाद उसे दुर्गुकोंदल विकासखंड के कलंगपुरी गांव में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। इसके साथ प्रदेश में एक्टिव केसाें की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। जबकि प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 132 हो गए हैं।

मुंगेली और बिलासपुर में देर शाम 2-2 कोरोना संक्रमित मिले। मुंगेली जिले के लोरमी ब्लाक के लालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुथुरताल में यह संक्रमित मिले हैं। बिलासपुर में तखतपुर शहर के अंतर्गत मोहन वाटिका और जेएमपी कॉलेज, ग्राम ढनढन एवं ग्राम करनकापा एवं मस्तूरी तहसील के ग्राम निमतरा की चौहद्दियों को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है। जोन में वाहनों के आने जाने, दुकान व बाजार के खुलने पर रोक लगा दी गई है। राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाली बसों के परिवहन पर रोक लगा दी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला किया गया है। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस संबंध में मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र परिवहन आयुक्त को निर्देशित भी किया गया है। परिवहन आयुक्त सैलाभ साहू ने बताया कि राज्य सरकार के अनुमति से मजदूरों, छात्रों और कोरोना संकट में लगी बसें निरंतर जारी रहेंगी।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा

  • 132 संक्रमित मिले : दुर्ग-10, राजनांदगांव-10, बालोद-14, कवर्धा-8, रायपुर-8, बलौदाबाजार-8, बिलासपुर-10, रायगढ़-5, कोरबा- 29, जांजगीर चाम्पा-14, मुंगेली-3, सरगुजा-3, कोरिया-1, सूरजपुर-7, कांकेर-1
  • 73 एक्टिव केस : कांकेर-1, रायपुर-1, बिलासपुर-9, राजनांदगांव-9, बालोद-14, कवर्धा-2, बलौदाबाजार-8, गरियाबंद-1, रायगढ़-5, कोरबा-1, जांजगीर चाम्पा-14, मुंगेली-3, सरगुजा- 3, कोरिया-1, सूरजपुर- 1
  • 59 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, कवर्धा-6, रायपुर-7, बिलासपुर-1, कोरबा- 28, सूरजपुर- 6
  • पहला मामला : राज्य में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला रायपुर में मार्च के महीने में सामने आया था। यहां एक युवती विदेश से लौटी थी।
  • स्थानीय और श्रमिक : अब जिन लोगों में कोरोना संक्रमण दिख रहा है, उनमें से कोई भी विदेश से लौटा व्यक्ति नहीं है। सभी सामान्य नागरिक या श्रमिक हैं।

क्वारैंटाइन सेंटर में ही बिगड़ी दोनों युवकों की तबीयत

छत्तीसगढ़ में काेरोना संक्रमण के बीच बुधवार देर रात बेमेतरा और जाजंगीर के क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक मजदूरी करते थे और एक दिन पहले ही क्वारैंटाइन सेंटर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बेमेतरा में साजा ब्लॉक के सेमरिया गांव में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में राजू ध्रुव (35) पिता अघनु मुंबई से लौटा था। जबकि जांजगीर में गुजरात से लौटे श्रमिक जुनाडीह झिलमिली गांव निवासी बीरबल (30) पिता नरायण महेशवरी को मुलमुला प्राथमिक शाला में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था। दाेनों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल जांच के लिए भिजवाए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here