रक्षाबंधन की वजह से रायपुर में मिठाई-राखी दुकानों को छूट
दंतेवाड़ा में भी खुल सकेंगी मिठाई और राखी की दुकानें, सिर्फ एक दिन सुबह के वक्त ही बेच सकेंगे सामग्रीप्रदेश में रविवार को 381 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज गया, एक्टिव केस की संख्या 2559
ताजा आंकड़ों के मुताबिक रायपुर से 67, दुर्ग से 19, रायगढ़ से 18, राजनांदगांव से 11, बलौदा बाजार से 10, कोंडागांव, बीजापुर से 9-9, महासमुंद व जांजगीर चांपा से 8-8, बिलासपुर से 6, सरगुजा, कोरिया व कांकेर से 3-3 कोरबा से 2, बालोद, मुंगेली, सूरजपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा से 1-1 संक्रमित मिले हैं। रविवार को गुरुनानक चौक निवासी 30 साल के ट्रांसजेंडर की मौत हो गई। कोरोना के साथ इसे एचआईवी भी था। इससे पहले शनिवार को 66 साल के व्यक्ति जो कि अस्थमा के मरीज थे और 62 साल की महिला जो हाई बीपी से पीड़ित थीं इनकी मौत हो गई।
राखी-मिठाई की दुकानें खुलेंगी सोमवार की सुबह 6 से 10
रायपुर में 3 अगस्त सोमवार को सुबह 6 से 10 बजे तक राखी और मिठाइयों की दुकानें खुल सकेंगी। लेकिन, किराना और राशन की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा आम दिनों की तरह ही फल-सब्जी, दूध, ब्रेड, मछली, मटन, अंडा, ब्रेड की बिक्री भी होती रहेगी। बकरीद के दिन भी प्रशासन की ओर से इसी तरह की छूट दी गई थी। मिठाइयों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर भी किए जा सकेंगे। रायपुर के साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, कोरबा और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में जिला कलेक्टर ने यह आदेश जारी कर दिया है। दंतेवाड़ा में सुबह 6 बजे 12 बजे तक मिठाई और राखी की बिक्री होगी।
रायगढ़ जिले में 18 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले
रायगढ़ जिले में आज अभी तक के एक दिन में 18 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। आज पाये गये मरीजों में से 1 को छोड़ कर सभी रायगढ़ शहर में आज अलग अलग क्षेत्रों से व शहर से लगे इलाकों से पाया गये हैं। जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी से मिली जानकारी के आज जो नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं उनमें 2 लोग प्रायमरी कांटेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं जिसमें से एक कोतरा रोड़ का रहने वाला है और 1 मरीज खैरपुर फोर्टिस हॉस्पिटल से पाया गया है। वहीं शेष मरीज दूसरे प्रदेश से लौटे थे। एक मरीज पंडरीपानी गांव लोइंग क्षेत्र से मिला है जो उड़ीसा से वापस आया था। 02 पॉजिटिव उर्दना पुलिस लाइन से मिलें है ये झारखंड से वापस आये हैं वही 01 और मरीज उर्दना गांव से मिला है जो गोवा से वापस आया है। इसी तरह 01 मरीज ग्राम गेरवानी से मिला है जो उत्तरप्रदेश से आया है। 1 संक्रमित मरीज सारंगढ़ गर्ल्स होस्टल हरदी से मिला है जो झारखंड से आया है। इसी तरह शहर के भीतर 3 पॉजिटिव इतवारी बाजार से मिले हैं ये तीनों बिहार से आये हैं। और सबसे ज्यादा 5 पॉजिटिव लेबर कॉलोनी जुटमिल से मिलें हैं ये सभी उत्तरप्रदेश से वापस आये हैं। वहीं 1 मरीज जिला चिकित्सलाय में मिला हैं। वहीं एक और मरीज की पुष्टि देर शाम की गई है जिसके अनुसार लैलूंगा क्षेत्र के तरकेला क्वारंटाइन सेंटर से 1 और संक्रमित की पुष्टि की गई है।
आज पाये गये सभी 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम उनतक पहुंच गई है सभी को सुरक्षित तरीके से कोविड-19 अस्पताल रायगढ़ लाया जा रहा है वहीं उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।