15 किलो गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, ओडिसा से ला रहे थे गांजा.. चढ़े डोंगरीपाली पुलिस हत्थे

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन पर दिनांक 14/07/2021 के दोपहर डोंगरीपाली पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर सोहेला- बरमकेला मुख्य मार्ग में बिरनीपाली बैरियर के पास घेराबंदी कर ओडिसा से एक काले सफेद रंग के बिना नम्बर बजाज प्लेटिना 100 में मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी कर रहे आरोपी 1. ताराचंद जयसवाल 2. तुलाराम डडसेना को अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया है । आरोपियों से पास से कुल 15 कि.ग्रा. गांजा (कीमती करीबन ₹75,000), एक बिना नम्बर वाली बजाज प्लेटिना 100 बाइक (कीमती ₹15,000) की जप्ती की गई है । आरोपी- (1) ताराचंद जायसवाल पिता कुशवा जायसवाल उम्र 52 वर्ष साकिन मकान नं0 98 रायपुर रोड बाबाकुटी थाना सारंगढ जिला रायगढ़ (2) तुलाराम डडसेना पिता स्व. धनेश्वर डडसेना उम्र 50 वर्ष साकिन रिसेकेला थाना सरायपाली जिला महासमुन्द (छ.ग.) पर थाना डोंगरीपाली में धारा 20 (B) NDPS Act के तहत कार्रवई कर रिमांड पर भेजा गया है । एसडीओपी प्रभात पटेल के निर्देशन पर कार्रवाई में थाना डोंगरीपाली के सहायक उप निरीक्षक रामकुमार मानिकपुरी, आरक्षक कृष्ण कुमार डनसेना, किशोर कुमार एक्का, जगजीवन जोल्हे, गजानंद पटेल की सक्रियता रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here