चोरी की 6 बाइक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार..सक्रिय सूचनातंत्र पर घरघोड़ा पुलिस को मिली सफलता 

रायगढ़। आज लूट व किडनैपिंग के बाद घरघोड़ा पुलिस को बाइक चोरी में संलिप्त 02 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है । आरोपियों से चोरी की 06 बाइक बरामद किया गया है । जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को उनके सक्रिय मुखबिर ने विनोद गुप्ता घरघोड़ा एवं कृष्ण झरिया धर्मजयगढ़ द्वारा चोरी की बाइक बेचने की सूचना दिया था जिस पर निरीक्षक कृष्णकांत द्वारा विनोद गुप्ता पर निगाह रखने हेतु अपने स्टाफ को निर्देशित किये थे । स्टाफ द्वारा विनोद पर निगाह रखी जा रही थी जिसे चोरी की बाइक के साथ घूमते देखे जाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । इसने कृष्णा झरिया तथा सुनील यादव जो घरघोड़ा थाने में बोलेरो चोरी के अपराध में फरार है, उसके साथ मिलकर बाइक चोरी करना तथा आसपास के इलाकों में बेचना स्वीकार किये हैं, आरोपी विनोद गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता उम्र 30 साल निवासी छोटे गुमड़ा थाना घरघोड़ा से 02 बाइक 1. होण्डा CB साईन लाल रंग 2. हिरो पैशन प्रो तथा आरोपी कृष्णा झरिया पिता महेशराम झरिया उम्र 43 वर्ष निवासी सोखामुडा थाना धरमजयगढ़ से 04 बाइक एक होण्डा लिवो, 02 हीरो पैशन प्रो, एक बजाज प्लेटिना कुल 06 बाइक की जप्ती की गई है । आरोपीगण द्वारा सभी बाइक के नम्बर प्लेट निकाल लिये गये है , इंजन नंबर चेचिस नंबर स्पष्ट है । आरोपियों के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में इस्तागासा क्रमांक 05, 06/2020 धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here