केशकाल के पास 2 बसों में आमने-सामने की टक्कर, 33 यात्री घायल, नेशनल हाइवे 30 पर हुई दुर्घटना, घायलों को भेजा गया रायपुर , मौके पर पहुंचकर विधायक मोहन मरकाम ने भी की घायलों की मदद


कोंडागांव .
जिले के नेशनल हाईवे 30 पर हुए एक हादसे में बस में सवार 33 से अधिक लोग घायल हो गए। 3 गंभीर रूप से घायलों को रायपुर के लिए रेफर किया गया। घटना सोमवार की शाम हुई। केशकाल से 9 किमी दूर हाईवे पर नरेश ट्रेवल्स कि बस जो कि रायपुर से जगदलपुर जा रही थी, और महिंद्रा ट्रेवल्स की बस जो जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी, इनके बीच टक्कर हुई। यह हादसा सिंघनपुर और गारका के बीच ओवरटेक करते समय हुआ।

हादसे में सभी घायलों को केशकाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घायलों ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दोनों बसों के चालक तेज गति से चला रहे थे। महिंद्रा ट्रेवल्स का चालक ओवरटेक लेते समय गाड़ी की गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और नरेश ट्रेवल्स की बस को टक्कर मार दी। हादसे के कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे विधायक मोहन ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बसों से बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस और पिकअप वाहन की मदद से सभी घायलों को केशकाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here