कबीर नगर स्थित कॉलोनी के अटल आवास की घटना, उपचार के दौरान बच्चे ने रात में तोड़ा दम, हाउसिंग बोर्ड ने खुले छोड़ रखे हैं इलाके के कई सेप्टिक टैंक, पहले भी कई बार हो चुके हैं हादसे
रायपुर. रायपुर में बुधवार देर शाम खुले हुए सेप्टिक टैंक में दो बच्चे गिर गए। इनमें 6 वर्षीय एक बच्चे ने उपचार के दौरान देर रात दम तोड़ दिया। दोनों बच्चे खेल रहे थे। घटना कबीर नगर थाना क्षेत्र के अटल आवास कॉलोनी की है। दूसरे बच्चे का अभी अस्पताल में ही उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कबीर नगर क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अटल आवास में रहने वाले दो बच्चे गुरुवार शाम को खेलने के दौरान सेप्टिक टैंक में गिर पड़े। इस दौरान आसपास के लोगाें ने देखा तो दौड़कर बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद दोनों बच्चों को एम्स में भर्ती कराया गया। जहां 6 वर्षीय शुभम नागले की देर रात मौत हो गई।
इलाके के कई सेप्टिक टैंक खुले, नालियां भी खुली छोड़ी
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हाउसिंग बोर्ड ने कॉलोनी में सेप्टिक टैंक तो बनाए, लेकिन उन्हें खुला छोड़ दिया। यहां ज्यादातर नालियां भी खुली हुई हैं। जिस सेप्टिक टैंक में हादसा हुआ है वह अटल आवास जाते हुए रास्ते में ही है। इसी में पूरी कॉलोनी का आउटरेज वहीं जाता है। इससे पहले भी कई बार इस सेप्टिक टैंक में गाय और बछड़े भी गिर चुके हैं।