युवती की स्कूटी की डिक्की से 2 लाख 40 हजार रुपए गायब.. चक्रधरनगर एसबीआई बैंक से निकालकर आयी थी पैसा.. गोपी टाकिज रास्ते में मोबाइल रिचार्ज तथा खरीदारी के लिए अपनी डिक्की खोल रही थी…बाजार में डिक्की चेक किया तो उड़ गये होंश

रायगढ़। आज दिनांक 15.10.2020 के शाम 29 वर्षीय युवती रेणु मिंज थाना कोतवाली आकर स्टाफ को बाजार में उसके डिक्की में रखें करीब ₹2,40,000 की उठाई गिरी की सूचना दी । सूचना पर तत्काल कोतवाली पेट्रालिंग व कोतवाली स्टाफ युवती के साथ उसके बताए स्थानों में जाकर लोगों से पूछताछ किया गया ।

युवती बताई की आज दोपहर करीब 3:20 में चक्रधरनगर एसबीआई से अपने मां के खाते से ₹2,40,000 निकाली, जिसे अपने स्कूटी के डिक्की में रखी । इस बीच गोपी टाकिज रास्ते में मोबाइल रिचार्ज तथा खरीदारी के लिए अपनी डिक्की खोल रही थी । शाम करीब 4:00 बजे बाजार में डिक्की चेक की तो उसमें रखे ₹2,40,000 गायब मिले । तब आनन-फानन में युवती इसकी शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंची । कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह अपने स्टाफ व सायबर टीम को लेकर युवती के बताए गए दुकानों में पूछताछ किया गया तथा उन सभी स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर संदिग्ध लोगों को चेकिंग करने निर्देशित किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here