रायगढ़। आज दिनांक 15.10.2020 के शाम 29 वर्षीय युवती रेणु मिंज थाना कोतवाली आकर स्टाफ को बाजार में उसके डिक्की में रखें करीब ₹2,40,000 की उठाई गिरी की सूचना दी । सूचना पर तत्काल कोतवाली पेट्रालिंग व कोतवाली स्टाफ युवती के साथ उसके बताए स्थानों में जाकर लोगों से पूछताछ किया गया ।
युवती बताई की आज दोपहर करीब 3:20 में चक्रधरनगर एसबीआई से अपने मां के खाते से ₹2,40,000 निकाली, जिसे अपने स्कूटी के डिक्की में रखी । इस बीच गोपी टाकिज रास्ते में मोबाइल रिचार्ज तथा खरीदारी के लिए अपनी डिक्की खोल रही थी । शाम करीब 4:00 बजे बाजार में डिक्की चेक की तो उसमें रखे ₹2,40,000 गायब मिले । तब आनन-फानन में युवती इसकी शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंची । कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह अपने स्टाफ व सायबर टीम को लेकर युवती के बताए गए दुकानों में पूछताछ किया गया तथा उन सभी स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर संदिग्ध लोगों को चेकिंग करने निर्देशित किया गया है ।