रायगढ़। रायगढ़ जिले के थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 06-07.05.2020 के दरम्यानी रात उड़ीसा की विद्युतीकरण प्रोजेक्ट कम्पनी न्यू मार्डन टेक्नोमेक प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस के गार्ड बसंत राठिया तथा ग्राम बरभौना, घरघोड़ा निवासी राकेश झरिया द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से 02 स्कार्पियो और एक मोटर सायकल में प्रोजेक्ट आफिस आकर वहां के गार्डों को बंधक बनाकर कम्पनी का कापर वायर ड्रम, A.C., तीन डेस्कटाप कम्प्युटर, एक कलर प्रिंट आदि लूट कर भाग गये थे । घटना के संबंध में दिनांक 07.05.2020 को अज्ञात आरोपियों पर अप.क्र. 98/2020 धारा 395, 323, 342, 457, 506 IPC दर्ज कर विवेचना दरम्यान दिनांक 09.05.2020 को आफिस के गार्ड 03 आरोपी बसंत राठिया निवासी टेण्डा नवापारा थाना घरघोड़ा, नीरज यादव निवासी जवाहरनगर वार्ड नं. 03 खरसिया एवं गंगाराम यादव निवासी टेण्डा नवापारा को गिरफ्तार कर आरोपी बसंत राठिया के मेमोरेण्डम पर कापर वायर ड्रम कीमती 13,95,660 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो वाहन CG 04 MR-4967 जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था ।
घटना में शामिल आरोपियों के साथियों की पतासाजी हेतु गठित टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दिया जा रहा था कि आज मुखबिर सूचना पर घटना में संलिप्त रहे दो आरोपी आनंद पटेल एवं रोहित राठिया को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी 1- रोहित राठिया पिता स्व. जनकराम राठिया निवासी कुकरीचोली थाना छाल एवं आरोपी 2- आनंद पटेल पिता मनहरण पटेल उम्र 23 साल निवासी पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा के मेमोरेण्डम पर घटना में प्रयुक्त एक और स्कार्पियो वाहन CG 13UC/5200 एवं आफिस से लूटी गई UPS, कम्प्युटर मॉनिटर, CCTV सिस्टम एवं नगद रूपये 3,000 जप्त किया गया है । गिरफ्तार आरोपी रोहित राठिया एवं आनंद पटेल ने बताया कि ताम्बा बंडल को बेचने पर 28,000 रूपये मिला था जो गिरफ्तारी के भय से फरार रहने दौरान, खाने-पीने में खर्च हो गया । प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी की कार्यवाही जारी है । शीघ्र ही अन्य आरोपियों के गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।