रायगढ़। माह मार्च 2020 का कॉप ऑफ द मंथ का चयन करना काफी मुश्किल भरा रहा क्योंकि 23 मार्च 2020 से घोषित लॉक डाउन के पश्चात जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा कड़ी मेहनत व सच्ची सेवा भाव के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है किंतु कॉप ऑफ द मंथ की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए माह मार्च 2020 का कॉप ऑफ द मंथ साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल व दुर्गेश सिंह को चुना गया है ।
इन दोनों प्रधान आरक्षकों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ रक्षा सर्वर सॉफ्टवेयर की मॉनिटरिंग की जा रही है । इन्होंने कुछ ही दिनों में जिले के क्वॉरेंटाइन एवं आइसोलेशन में रखे गए काफी व्यक्तियों को सॉफ्टवेयर/मोबाइल एप्स से जुड़ा गया व लगातार नए होम क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को जोड़ा भी जा रहा है तथा साइबर सेल में बने मॉनिटरिंग कक्ष में होम क्वॉरेंटाइन वाले व्यक्तियों के पल पल के लोकेशन संबंधित थाना, चौकी प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को इनकी टीम द्वारा भेजा जाता है । इनके इस मेहनत व लगन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दोनों प्रधान आरक्षकों को कॉप ऑफ द मंथ का चयन कर उन्हें नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए है ।