यात्रियों की थम गई सांसे जब दो ट्रनों की हुई आमने-सामने टक्कर, मचा हड़कंप

तेलंगाचना: कचेगुडा रेलवे स्टेशन से दर्दनाक रेल हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि स्टेशन पर दो ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ट्रेन आमने-सामने टकराए हैं। इय घटना के बाद पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ट्रेन मं सरकार कई लोगों को गंभीर चोट आई है। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार कचेगुडा स्टेशन पर सोमवार सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस और एमएमटीएस की आमने सामने टक्कर हो गई। ट्रेन की टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस दौरान कई यात्रियों को गंभीर चोट आई है। घायलों की वास्तविक संख्या के बारे में पता नहीं चल सका है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 25 लोगों को चोट आई है। हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंची है। बचाव दल की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here