लॉकडाउन में 2 युवा कारोबारियों की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी ने दोनों को मारकर घर में ही गाड़ दी लाश, वारदात की पूरी कहानी

कमाल की बात ये है कि कारोबारी के घर से चंद कदम के फासले पर दोनों की हत्या की गई और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई। अभी तक की पूछताछ में जानकारी सामने आई है पड़ोसी, जो मृतक का दूर का रिश्तेदार भी था,  उसके साथ पैसे के लेनदेन का कुछ विवाद चल रहा था। जानकारी के मुताबिक सुनील अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल का एक पड़ोसी था, जिससे कुछ महीने पहले एक मकान इन कारोबारियों ने खरीदी थी। इसी मामले को लेकर उनमें पैसों का विवाद शुरू हो गया। विवाद के बाबजूद इन कारोबारियों का अपने उस पड़ोसी के घर आना जाना बना रहा। इसी बीच पड़ोसी ने दोनों को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया। जानकारी के मुताबिक 5 अप्रैल से हत्या की साजिश रची जा रही थी, प्लान के मुताबिक घर में दफनाने के लिए गड्ढा भी खोदा जा चुका था।

प्लान के मुताबिक 10 अप्रैल को पडोसी ने दोनों कारोबारी को अपने घर पर बुलाया, जहां सभी ने शराब पी और फिर खाना खाया। इसके बाद वही दोनों कारोबारी की हत्या कर दी गयी और  घर में ही शव को दफना दिया। संदेह के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी को हिरासत में लिया तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ।

पुलिस की टीम देर रात ही मौके पर पहुँच चुकी थी, शवों को बाहर निकाल लिया गया है, वहीं उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की जानकारी देते हुए आईजी सरगुजा ने बताया कि

“देर रात ही इस बात की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, शव बरामद कर लिया गया है, इस पूरे मामले में पैसे के लेनदेन और हत्या में रिश्तेदार की ही बात सामने आ रही है, घर से बाहर जाने और खाना खाने जाने जैसी बात सिर्फ गुमराह करने के लिए था, वो पड़ोस में ही गए थे, जो उनके घर से लगा हुआ था, महज 25 से 30 मीटर दूर ही ये पूरी घटना हुई और बाद में उनकी गाड़ी को ड्राइवर ने दूर ले जाकर छोड़ दिया, ताकि गुमराह किया जा सके”

 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देर शाम क़रीब आठ बजे के बाद से दोनों लापता थे। जिनकी पतासाजी के लिए तीन टीमें बनाई थी।संदिग्ध परिस्थितियों में लापता यह दोनों व्यवसायी जिस इनोवा में निकले थे, वह लावारिस हालत में ही शहर के आकाशवाणी चौक के पास रात में ही बरामद हो चुकी थी, जिसके बाद अनहोनी की आशंका गहरा गयी थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here