रायगढ़। जिले में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. सभी मंदिरा दुकान को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. जिसका लाभ उठाने और ज्यादा मुनाफा कमाने के लोग अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। लेकिन पुलिस की नजर भी उनपर बनी हुई है। आज कोतरारोड़ थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने रेलवे बंगला पारा लोकेश अग्रवाल के घर में छापा मारकर 21 पाव देशी शराब बरामद किया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीआई ने कार्रवाई करते हुए टीम के साथ लोकेश अग्रवाल के घर पर छापा मारा और 21 पाव देशी शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।और कार्रवाई की जा रही है।