रायपुर. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 2400 पार कर गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की चिंता उस वक़्त बढ़ गई जब प्रदेश में बीएसएफ (BSF) के 14 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना संक्रमित सभी जवान कांकेर जिले (Kanker) के अंतागढ़ और बांदे में पदस्थ हैं और छुट्टी मनाकर ड्यूटी पर लौटे थे। सभी जवानों को कैम्प में ही क्वारंटाइन किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग अब संक्रमित जवानों के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की तलाश कर रही है। साथ ही जो जवान जिस राज्य के हैं उन्हें भी सूचना भेजी जा रही है ताकि घर परिवार वालों पर निगरानी रखी जा सके। बता दें कि प्रदेश में पैरामिलिट्री फोर्स में संक्रमण का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले सुकमा और नारायणपुर में सीआरपीएफ (CRPF) और आईटीबीपी (ITBP) कई जवान संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 14 कोरोना संक्रमित कांकेर से मिले हैं। वहीं रायपुर से 3, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 2-2, दुर्ग से 1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि की है। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2407 है और 868 एक्टिव मरीज हैं।
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में प्रदेश भर में 85 कोरोना संक्रमित की पहचान की गई है। वहीं 40 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।