जिंदल पार्क पूंजीपथरा के पास पकड़ी गई ट्रक में लोड 22 टन कबाड़, आरोपी भेजा गया रिमांड पर, पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाही

रायगढ़। थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 11/08/2021 को सहायक उपनिरीक्षक आशिक रात्रे, आरक्षक भगवती प्रसाद रत्नाकर, विद्याधर सिदार, कल्याण सिंह द्वारा जिंदल पार्क पूंजीपथरा के पास नाकेबंदी कर ट्रक क्रमांक UP-36 T-0489 को पकड़ा गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि रायगढ़ की ओर से पूंजीपथरा जिंदल पार्क की ओर जा रही UP पासिंग ट्रक में अवैध कबाड़ लोड़ है । पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा ट्रक के चालक मोहम्मद बादशाह को ट्रक में लोड़ अवैध कबाड़ जिसमें मशीनरी पार्ट्स, पाइप, लोहे के एंगल का टुकड़ा के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया । चालक मोहम्मद बादशाह वाहन में लोड़ कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया जिससे चोरी का माल होने के संदेह पर ट्रक का धर्म कांटा में वजन कराया गया जिसमें 22 टन कबाड़ कीमती ₹6,60,000 का लोड़ था । आरोपी मो. बादशाह पिता स्वर्गीय मो. जोहर उम्र 36 साल निवासी हिंदुस्तान लॉन्ड्री धमधा थाना बृजराजनगर जिला झाड़सुगुड़ा उड़ीसा से अवैध कबाड़ व वाहन ट्रक जुमला ₹16,60,000 की जब्ती कर वाहन को थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है । वाहन चालक के विरुद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here