छत्तीसगढ़ में आज 2400 नए मरीजों की पुष्टि, अकेले रायपुर में मिले 700 से अधिक संक्रमित

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। आज भी प्रदेश में 2400 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 56 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 1 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3897 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

2400 New Corona Case आज 2400 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 4.91 प्रतिशत हो गई है। जबकि प्रदेश के 19 जिलों में पॉजिटिव दर 4 फीसदी से कम है।

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 752
बिलासपुर- 326
दुर्ग- 314
रायगढ़ 247
जशपुर 144
जांजगीर-चांपा- 126
कोरबा- 122
सरगुजा 55
कोरिया 54
राजनांदगांव 46
सूरजपुर 27
बलरामपुर 22
बस्तर 18
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 18
कांकेर 17
धमतरी 17
बलौदाबाजार 17
मुंगेली 16
बीजापुर 10
सुकमा 13
महासमुंद 9
बालोद 8
बेमेतरा 6
कबीरधाम 6
गरियाबंद 3
दंतेवाड़ा 3
कोंडागांव 3
नारायणपुर 1


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here