रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 जुलाई की देर शाम तक 243 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिला बिलासपुर से 64, कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर और दुर्ग से 18-18, बस्तर व जांजगीर चांपा से 11, नारायणपुर और रायगढ़ से 7-7, कोरिया से 6, सुकमा व सरगुजा से 4-4, बेमेतरा, कबीरधाम, कोंडागांव व दंतेवाड़ा से 3-3, धमतरी, बलौदाबाजार, जशपुर से 2-2, राजनांदगांव व बलरामपुर से 1-1 संक्रमित मिले हैं। इन सभी को अब अस्तपाल भेजने की कार्रवाई हो रही है।
ताजा आंकड़ों के सामने आने के बाद अब प्रदेश में अब कुल कोरोना पॉजिटिव संख्या 5246 हो गई है। 1564 लोग अब भी प्रदेश के अलग-अलग शहरों में इलाज करवा रहे हैं। शनिवार को 146 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 3658 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 24 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के प्रमुख जिलों में कोरोना संक्रमितों की बात करें तो दुर्ग में 307, राजनांदगांव में 437, रायपुर में 1127, बलौदा बाजार में 303, बिलासपुर में 431, कोरबा में 350, जांजगीर में 335 जशपुर में 204 और नारायणपुर में 140 संक्रमित मिल चुके हैं।