खरसिया पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही में पकड़े गये 26 जुआरी, नकद ₹6,32,690 की जप्ती… एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के नेतृत्व में कुरुभांठा-सेन्द्रीपाली के में जुआ फड पर रेड कार्यवाही  

रायगढ़ एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर गांजा की अवैध तस्करी के साथ ही जुआ रेड की बड़ी कार्रवाई  

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर जिले में गांजा के अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही के बीच कल रात खरसिया पुलिस द्वारा खरसिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत कुरूभांठा-सेन्द्रपाली के मध्य जुआ रेड की बड़ी कार्यवाही किया गया है । जुआ फड से 26 जुआरी जुआ खेलते पकड़े गये हैं, जिनके पास से 6 लाख 32 हजार 690 रूपये की जप्ती की गई है ।

कल दिनांक 29/12/2021 के रात्रि करीब 11 बजे एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे द्वारा थाना प्रभारी खरसिया एवं चौकी प्रभारी खरसिया को रात्रि गश्त के लिए थाना व चौकी पहुंचे स्टाफ को लेकर रायगढ़ चौक पर एकत्रित होने का निर्देश दिया गया । एसडीओपी खरसिया द्वारा पूरी टीम को ग्राम कुरुभांठा-सेन्द्रीपाली रोड किनारे जुआ खेल रहे जुआरियों पर रेड कार्यवाही करना बताई जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से टीआई खरसिया एस.आर.साहू, चौकी प्रभारी खरसिया नंदकिशोर गौतम के हमराह पुलिस पार्टी दो वाहनों में ग्राम कुरूभांठा पहुंचकर जुआ फड की घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 26 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस चौकी खरसिया लाया गया । पुलिस पार्टी द्वारा जुआरियों के जुआ फड एवं पास से नकदी रकम ₹6,32,690 व 52 पत्ती ताश की जब्ती की गई है । जुआरियों पर पुलिस चौकी खरसिया में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है ।

एसडीओपी खरसिया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर.साहू, चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम, आरक्षक राजेश राठौर, कीर्ति सिदार, सोहन यादव, साविल चन्द्रा, सुरेंद्र कुमार पटेज, गजेंद्र चौहान, सत्यनारायण की अहम भूमिका रही है ।

जुआ फड पर पकड़े गये जुआडियान-

01 लव कुमार पिता विश्वनाथ राठौर उम्र 42 साल साकिन घघरा थाना खरसिया
02 दुष्यंत कुमार पिता सुरेन्द्र कुमार भारद्वाज उम्र 30 साल साकिन तुषार थाना जैजैपुर
03 बनवारी दास महंत पिता हीरादास महंत उम्र 36 वर्ष साकिन करतला जिला कोरबा
04 संजय विश्वास पिता जगदीश विश्वास उम्र 36 वर्ष साकिन बैसी कालोनी धरमजयगढ़
05. अनिल राठौर पिता भुवनेश्वर राठौर उम्र 27 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती खरसिया
06. सुरेश कुमार यादव पिता घासीराम यादव उम्र 36 साल साकिन जेलपारा थाना सारंगढ़
07. अब्दूल आसिक उर्फ राजखान पिता अब्दुल रहमान उम्र 24 साल साकिन तुलसी नगर कोरबा
08. जगनेश्वर साव पिता भरतलाल उम्र 47 वर्ष साकिन वाड क्र- 06 चंद्रपुर
09. पिताम्बर साहू पिता रामभजन साहू उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 06, किरोड़ीमल नगर
10. शैलेश यादव पिता चंद्रिका यादव उम्र 33 वर्ष साकिन सहसपुर सारगढ़
11. दिनेश कुमार साहू पिता बिरीच राम साहू उम्र 30 साल साकिन चांटीपाली डभरा
12. राजेन्द्र कुमार जायसवाल पिता हुलस राम जायसवाल उम्र 21 साल साकिन छपोरा थाना मालखरौदा
13 विक्की शर्मा पिता लालमन शर्मा उम 31 वर्ष साकिन बाजीराव पारा रायगढ़ छ0ग0
14 दिलसाद आलम पिता बसीर खान उम्र 35 वर्ष साकिन टिंकु होटल के पास किरोड़ीमल थाना कोतरारोड
15. राजेश कुमार अग्रवाल पिता भदरी प्रसाद अग्रवाल उम्र 47 वर्ष साकिन एम जी रोड रायगढ़ 16.ऋषि केश चैहान पिता महेत्तर चैहार उम्र 32 वर्ष साकिन बारामुड़ा चंद्रपुर
17. दुर्गेश साह पिता दिलानंद साहू उर्म 32 वर्ष साकिन आजाद चैक किरोड़ीमल नगर
18 दिनेश कुमार पिता एम डी जगमलानी उम्र 41 वर्ष साकिन मेन रोड केारबा
19 महेन्द्र कुमार पिता कुंजराम पटेल उम्र 40 साल कुरूभांठा भूपदेवपुर
20 शहादत अली पिता अख्तर अली 53 साल पुरानी बस्ती कोरबा
21 अमित भगत पिता जगदेव भगत उम्र 42 वर्ष साकिन उर्दना रायगढ़
22. निलाम्बर साव पिता बुंदराम साव उम्र 38 साल साकिन टिमरलगा वार्ड क्रमांक 10 सारंगढ़
23. सत्यनाराय राठिया पिता बेदराम राठिया 42 साल साकिन नहरपाली थाना भूपदेवपुर
24. विक्की अग्रवाल पिता श्याम अग्रवाल 32 साल सोनार पारा रायगढ़
25. अजय महंत पिता भगवान दास महंत उम्र 32 साल साकिन तेलीकोट चैकी खरसिया
26. लोचन साहू पिता गुलाब राम साह उम्र 35 वर्ष साकिन खर्रा हाटी छाल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here