रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में आईपीएस अंकिता शर्मा को कोतवाली का नया सीएसपी (नगर पुलिस अधीक्षक) बनाया गया है। इसके अतिरिक्त दो और आईपीएस अफसरों को सीएसपी पद की कमान सौंपी गई है। सभी अफसर हैदराबाद पुलिस अकादमी से दूसरे चरण की ट्रेनिंग पूरी कर लौटे हैं।
रायपुर एसएसपी और डीआईजी अजय यादव की ओर से जारी किए गए आदेश में आईपीएस अक्षय कुमार को उरला और आईपीएस अंजनेय वार्ष्णेय को आजाद चौक थाने का सीएसपी बनाया गया है। तीनों अफसरों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि सभी की नियुक्तियां अस्थाई तौर पर की गई हैं।