रायगढ़. रायगढ़ जिले में आज 3 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें 1 मरीज जो रायगढ़ से रायपुर ईलाज के लिए गया था जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसका रायपुर में उपटचार किया जा रहा है। वहीं जिले के लैलूंगा ब्लाक से 2 अन्य मरीजों की पहचान की गई है। जिसे मिलाकर अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 94 हो गई है। आज मिले 2 मरीजों को रायगढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।