कोतमरा में सारंगढ़ पुलिस की छापेमारी कर पकड़ा गया 30 लीटर महुआ शराब…घर पर अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर की गई कार्रवाई…

रायगढ़ । थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में आज दिनांक 08.12.2021 को सारंगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम कोतमरा का जय प्रकाश बघेल घर पर अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस टीम द्वारा जय प्रकाश बघेल पिता गिरी राम बघेल उम्र 42 वर्ष साकिन कोतमरा थाना सारंगढ़ से अवैध शराब बिक्री करने के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर महुआ शराब बेचना स्वीकार कर घर के आंगन में रखे एक सफेद कलर के प्लास्टिक बोरी के अंदर छिपाकर रखे 30 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रूपये का लाकर पेश किया जिसे पंचनामा तैयार कर जप्ती की गई । आरोपी के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में धरा 34(2)59क आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्रवाई में थाने के प्रधान आरक्षक परासमणी बेहरा, आरक्षक चन्द्रशेखर चन्द्राकर, विपिन किशोर खलखो तथा महिला आरक्षक शकुंतला जायसवाल शामिल थे है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here