रायगढ़, 4 दिसम्बर 2019/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 हेतु रायगढ़ जिले में आज कुल 32 नामांकन दाखिल किए गए। अब तक कुल 41 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन प्राप्त हुए है। जिसमें नगर पालिक निगम रायगढ़ में वार्ड क्रमांक 6 से अनारिक्षत वर्ग मुक्त के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का 01 नामांकन, वार्ड क्रमांक 8 अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए 01 अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी एवं 01 निर्दलीय प्रत्याशी, वार्ड क्रमांक 33 अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए बहुजन समाज पार्टी से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 37 अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 40 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए भारतीय जनता पार्टी से 01 अभ्यर्थी तथा वार्ड क्रमांक 45 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए भारतीय जनता पार्टी से 01 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन भरा गया। इस प्रकार रायगढ़ नगर निगम हेतु कुल 7 नामांकन प्राप्त हुए। अब तक के रायगढ़ नगर निगम के लिए कुल नामांकन की संख्या भी 9 रही।
नगर पालिका परिषद खरसिया वार्ड क्रमांक 1 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए इण्डियन नेशनल कांगे्रस से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 5 अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए इण्डियन नेशनल कांगे्रस से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 6 अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए भारतीय जनता पार्टी से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 14 महिला वर्ग के लिए भारतीय जनता पार्टी से 01 अभ्यर्थी तथा वार्ड क्रमांक 17 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त केे लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01 अभ्यर्थी का नामांकन प्राप्त हुआ। इस प्रकार नगर पालिका परिषद खरसिया हेतु कुल 5 नामांकन प्राप्त हुए। अब तक खरसिया में कुल नामांकन की संख्या भी 7 रही।
नगर पंचायत घरघोड़ा वार्ड क्रमांक 4 अनुसूचित जाति वर्ग मुक्त के लिए 01 निर्दलीय अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 10 अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 11 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए भारतीय जनता पार्टी से 01 एवं इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01 अभ्यर्थी तथा वार्ड क्रमांक 12 अनुसूचित जनजाति के लिए निर्दलीय से 01 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन भरा गया। इस प्रकार नगर पंचायत घरघोड़ा हेतु कुल 5 नामांकन प्राप्त हुए। अब तक घरघोड़ा में कुल नामांकन की संख्या भी 8 रही।
नगर पंचायत बरमकेला वार्ड क्रमांक 6 अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए भारतीय जनता पार्टी से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 7 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए भारतीय जनता पार्टी से 01 एवं निर्दलीय से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 9 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 10 महिला वर्ग के लिए भारतीय जनता पार्टी से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 11 अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए भारतीय जनता पार्टी से 01 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन भरा गया। इस प्रकार नगर पंचायत बरमकेला मेंं आज कुल 6 नामांकन प्राप्त हुए। अब तक बरमकेला में कुल नामांकन की संख्या भी 6 रही।
नगर पंचायत लैलूंगा वार्ड क्रमांक 4 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए निर्दलीय अभ्यर्थी 01 एवं वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए निर्दलीय अभ्यर्थी 01 द्वारा नामांकन भरा गया। इस प्रकार नगर पंचायत लैलूंगा मेंं आज कुल 2 नामांकन प्राप्त हुए। अब तक लैलूंगा में कुल नामांकन की संख्या भी 2 रही।
नगर पंचायत सरिया वार्ड क्रमांक 6 अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 8 अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए भारतीय जनता पार्टी से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 9 अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए निर्दलीय से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 11 महिला वर्ग के लिए निर्दलीय अभ्यर्थी 01 द्वारा नामांकन भरा गया। इस प्रकार नगर पंचायत सरिया मेंं आज कुल 4 नामांकन प्राप्त हुए। अब तक सरिया में कुल नामांकन की संख्या भी 6 रही।
नगर पंचायत धरमजयगढ़ वार्ड क्रमांक 5 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 01 अभ्यर्थी, वार्ड क्रमांक 11 अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए भारतीय जनता पार्टी से 01 एवं निर्दलीय 01 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन भरा गया। इस प्रकार नगर पंचायत धरमजयगढ़ मेंं आज कुल 3 नामांकन प्राप्त हुए। अब तक धरमजयगढ़ में कुल नामांकन की संख्या भी 3 रही। शेष नगर पंचायतों किरोड़ीमल नगर, पुसौर में नामांकन की संख्या निरंक रही।
नगरीय निकाय का नाम आज तक प्राप्त नामांकनों की संख्या
नगर पालिक निगम रायगढ़ -7
नगर पालिका परिषद खरसिया -5
नगर पंचायत-घरघोड़ा- 5
नगर पंचायत-बरमकेला -6
नगर पंचायत-लैलूंगा -2
नगर पंचायत-सरिया- 4
नगर पंचायत-धरमजयगढ़ -3
नगर पंचायत-किरोड़ीमलनगर, पुसौर 0 (निरंक)