भूटान में छत्तीसगढ़ सहित यूपी-बिहार के 35 मजदूर फंसे, प्रियंका शुक्ला के एक ट्वीट के बाद मदद के लिए सामने आई सरकार, सोनमणि वोरा ने किया खाने-पीने का इंतजाम, रायगढ़ का युवक भी शामिल

प्रियंका शुक्ला ने सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और सीएम के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग को एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने भूटान में मजदूरों के फंसे होने की बात लिखी थी.

प्रियंका शुक्ला के इस ट्वीट के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आई. लेबर कमिश्नर सोनमणि वोरा ने भूटान एम्बेसी में पदस्थ रहे अपने एक साथी से संपर्क कर उनकी मदद ली और वहां फंसे मजदूरों में से एक मजदूर से संपर्क कर बात की. सोनमणि वोरा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि सभी के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है.

उऩ्होंने बताया, “एक ट्वीट के जरिये शाम को ही जानकारी हुई कि कुछ मजदूर भूटान में फंसे है, इनमें से किसी का भी कोई संपर्क नंबर नहीं था. मैंने विदेश सेवा के अपने एक बैचमेट जो पहले भूटान में पदस्थ था उनकी मदद ली. जिसके बाद बिहार के सिवान जिले के एक व्यक्ति मंटू शर्मा का नंबर पता चला. उसके नंबर पर बात करने पर जानकारी मिली कि वहां रोलिंग मिल में भारत के 35 लोग हैं, जिनमें से छत्तीसगढ़ का एक ही व्यक्ति है, जिसका नाम रोहित सिंह है जो कि मोतिनगर, रायगढ़ जिले का रहने वाला है. रोहित से भी बात हुई. उसने बताया कि वहां उन्हें खाने-पीने की ही समस्या है. जिसके बाद हमने रोलिंग मिल के मालिक से संपर्क कर उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर दी है. कल से उन्हें कोई समस्या नहीं होगी. हम कल फिर फॉलोअप करेंगे”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here