नई दिल्ली, 05 मई 2020, कोरोना के खिलाफ जंग में देश लॉकडाउन के तीसरी फेज से गुजर रहा है. लेकिन वायरस के स्पीड पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. इस महामारी का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है. और अब तो इसने अपनी रफ्तार और बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक दिन में कोरोना के 3900 केस देश में सामने आए हैं और 195 लोगों ने जान गंवाई है. ये एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं.
इसके बाद देशभर में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 46,433 हो गई है. जिसमें 32,138 सक्रिय हैं, 12,727 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12,726 हो गई है.अब रिकवरी रेट 27.41 फीसदी हो गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
Total number of positive cases of #COVID19 is 46,433. In last 24 hours there have been 3,900 new cases, 195 deaths and 1,020 people have recovered. The recovery rate is 27.41% : Lav Aggarwal, Joint Secretary, Health Ministry
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के वतन वापसी की प्रक्रिया 7 मई से चरणबद्ध तरीके के शुरू की जाएगी. इस काम में भारत सरकार नौसेना की भी सहायता लेगी.
किस राज्य में कितने मामले
कोरोना के संक्रमण चार्ट पर नजर डालें तो राजस्थान में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या में 175 की बढ़ोतरी के बाद संख्या 3061 हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 2942 है. यूपी में 24 नए मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2766 हो गई है.
देशभर में चौथे नंबर पर तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या है. यहां 527 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना के 3550 मरीज हो गए हैं. कोरोना के मामले में नंबर वन महाराष्ट्र ने भी खतरे का अलार्म बजाया है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 771 कोरोना के मामले में आए हैं. वहीं, 35 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के अबतक 14541 मरीज हो गए हैं, जबकि पूरे राज्य में 583 लोगों ने जान गंवाई है.