90 हजार रूपये के 15 नग सोलर प्लेट के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, जंगल के भीतर छुपाकर रखा गया था चोरी के सोलर प्लेट को तमनार पुलिस ने ढूंढ निकाला, बैटरी चोरों के बाद सोलर प्लेट चोर गिरोह आया तमनार पुलिस के हाथ  

रायगढ़। तमनार थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में तीन दिनों के भीतर दूसरी चोरी का खुलासा किया गया है । गत दिनों सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले 02 शातिर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा गया था । आज क्षेत्र से सोलर प्लेट चोरी करने वाले एक लोकल गिरोह को थाना तमनार में पदस्थ आरक्षक अरविंद पटनायक की उमदा सूचनातंत्र के जरिये पकड़ा गया है ।

जानकारी के अनुसार तमनार थाना में दिनांक 21.07.2020 को आदित्य बिरला रिनेवल सोलर प्लांट के कर्मचारी ने अपने प्लांट से 15 नग सोलर प्लेट की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी । अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिनांक 19.07.2020 को अंजाम दिया था । घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह द्वारा क्षेत्र के मुखबिरों को सूचना देने तथा आरक्षक अरविंद पटनायक को पतासाजी के लिए लगाये । आरक्षक अरविंद पटनायक अपने सटिक सूचना तंत्र से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने में सफल हुए । उसे मुखबिर ने बताया कि ग्राम जांजगीर के चार युवक क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं । तब थाना प्रभारी को जानकारी देकर उनके घरों में रहने की जानकारी लेकर दबिश दिया गया । पकड़ में आये संदेहियों से कडाई से पूछताछ में वे बताये कि चोरी की सोलर प्लेट को ग्राम जांजगीर के जंगलों में पहाड़ों के भीतर छुपा कर रखे हैं , जिसके बाद आरोपियों की निशादेही पर घने जंगलों व पहाड़ों के भीतर पहुंच कर तमनार पुलिस ने 15 नग सोलर प्लेट कीमत करीबन 90 हजार रूपये को जप्त किये । चोरी में शामिल आरोपी (1) राजेंद्र राठिया पिता लक्षिन्दर राठिया उम्र 32 वर्ष (2) उद्धव राठिया पिता धोबाई राम राठिया 23 वर्ष (3) सुरेंद्र राठिया पिता लक्षिन्दर राठिया 27 वर्ष (4) उसत राम लोहार पिता दयाराम लोहार 26 वर्ष सभी ग्राम जांजगीर थाना तमनार के निवासी है जिन्हें अपराध क्रमांक 250/2020 धारा 379,34 IPC में गिरफ्तार कर रिंमाड पर भेजा गया है । एसपी रायगढ़ श्री संतोष सिंह के मार्गदर्शन पर टीआई अभिनवकांत सिंह व स्टाफ द्वारा अवैध शराब की तस्करी, बैटरी चोरी, अंतराज्यीय मोटर साईकिल चोर गिरोह के साथ एक दफा फिर उमदा कार्यवाही की गई है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह, सउनि दुर्गा चरण साहू, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक आरविंद पटनायक सक्रिय भूमिका में रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here