दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए 4 ट्रेन कंफर्म, ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन

राज्य सरकार ने पंजीयन के लिए  लिंक किया जारी, जहां ज्यादा लोग हैं वहां कई चरणों में चलेंगी ट्रेन, पीएम मोदी को सीएम बघेल ने पत्र लिखकर कहा था 1.17 लाख लोग फंसे हैं जिन्हें वापस लाना है 

रायपुुर. छत्तीसगढ़ के मजदूर, छात्र और ऐसे लोग जिन्हें मेडिकल एमरजेंसी है, लेकिन लॉकडाउन में फंस गए, अब घर लौट सकेंगे। केंद्र सरकार ने राज्य को इस व्यवस्था के लिए 4 ट्रेन दी हैं। इन ट्रेनों में आने के लिए लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी एप में आवेदन करना होगा। राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि जो जहाँ पर हैं, वहां स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहें । जिन्होंने घर वापसी के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कराया है वो  अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। जैसे-जैसे रेलवे और संबंधित राज्यों से अनुमति मिलेगी। ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जहां लोग ज्यादा हैं वहां कई चरणों में ट्रेन चलाई जाएगी।

जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया गया है उनमें पहली ट्रेन पठानकोट पंजाब से चांपा, दूसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर, तीसरी ट्रेन भी साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर और चौथी ट्रेन विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर शामिल आएगी है। सरकार की तरफ से जारी लिंक http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx  है।  इस लिंक में आवेदन कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 9109849992,7587821800,7587822800,9685850444,9109283986 तथा 8827773986 से भी जानकारी ली जा सकती है। जो लोग एप या ऑनलाइन अप्लाय ना कर पाएं वो वहां के जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here