रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को 42 नये मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है. वहीं राज्य में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 215 हो गई है. जिसमें से 65 ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर बताया कि आज 42 नये मरीज की पहचान की गई है. जिसमें राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 8, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, सरगुजा से 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 2, बलौदाबाजार व जशपुर से1-1 मरीज मिले हैं. बालोद जिले के 2 मरीज़ डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 150 है.