रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और आंकड़ा अब 17 सौ पार कर गया। वहीं, मरने वाले मरीजों की संख्या 9 हो गई है। वहीं 116 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जो राहत की बात है। प्रदेश में अब तक 831 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सोमवार को 44 नए मरीज सामने आए, जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। इसी के साथ राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 1715 तक पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 875 हो गई है।
कोरोना का गढ़ बन चुके कोरबा में आज फिर 16 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि रविवार को यहां सर्वाधिक 82 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं बिलासपुर और रायपुर से 7-7, मुंगेली से 4, बलौदाबाजार से 3, बलरामपुर, दुर्ग व कोंडागांव से 2-2, कोरिया से एक वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत की पुष्टि की है। विभाग ने बताया कि आज एम्स रायपुर में धमतरी से आये कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ दिया। मरीज पहले से ही किडनी की बीमारी से पीड़ित एवं डायलिसिस में था। वहीं, राज्य में मरने वाले मरीजों की संख्या 9 हो गई है।