रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोमवार देर शाम तक कोराेना संक्रमण 45 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर में 3 और सबसे ज्यादा बिलासपुर में 11 नए केस मिले हैं। इसके अलावा जशपुर में 9, बेमेतरा व रायगढ़ में 5-5, कोरबा में 4, धमतरी में 3-3, मुंगेली में 2 और बालोद, जगदलपुर व गरियाबंद में 1-1 नए मामले मिले हैं। इसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 427 हो गए हैं। वहीं स्वस्थ होने पर 7 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। जबकि प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 541 पर पहुंच गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोराेना
- 549 संक्रमित मिले : दुर्ग-12, राजनांदगांव -38, बालोद-30, बेमेतरा -20, कवर्धा -19, रायपुर-18, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 20, महासमुंद -20, गरियाबंद -6, बिलासपुर-61, रायगढ़-20, कोरबा-51, जांजगीर-चांपा- 15, मुंगेली-84, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-10, कोरिया-29, सूरजपुर-8, बलरामपुर-16, जशपुर-41, जगदलपुर-3, कांकेर-20
- 427 एक्टिव केस : दुर्ग-2, राजनांदगांव-37, बालोद-19, बेमेतरा-20, कवर्धा-7, रायपुर-9 (मौत-1), धमतरी-5, बलौदाबाजार 13, महासमुंद-20, गरियाबंद -2, बिलासपुर- 55, रायगढ़ -20, कोरबा-19, जांजगीर-चांपा-3, मुंगेली-81, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-9, कोरिया-28, सूरजपुर-1, बलरामपुर-16, जशपुर -41, जगदलपुर- 3, कांकेर-17
- 121 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-11, कवर्धा-12, रायपुर-8, बलौदाबाजार-7, गरियाबंद -4, बिलासपुर-6, कोरबा -32, जांजगीर-चांपा-12, कोरिया 1, सूरजपुर-7, मुंगेली-3, कांकेर-3, धमतरी-1, सरगुजा-1
अभी प्रदेश में एक से डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य में अभी तक जो लाेग काेरोना संक्रमित मिले हैं, वे सभी प्रभावित क्षेत्रों से आए हैं। करीब एक लाख लोग वापस जा चुके हैं। अभी एक से डेढ़ लाख लोगों की आने संभावना है। सबके जल्द टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है। क्वारैंटाइन सेंटरों से आने के बाद 10 दिन होम क्वारेंटाइन में भी रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस वायरस को क्वारैंटाइन सेंटरों से घर तक नहीं पहुंचने देंगे।
विभागीय बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया, क्वारैंटाइन सेंटरों की व्यवस्था पर बैठक हुई है। 28 जिलों में से कुछ में संख्या ज्यादा है। कवर्धा, राजनांदगांव, जांजगीर जैसे जिलों में बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से लोग आए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार 70 हजार पीपीई किट उपलब्ध करा रही है। इसमें से एम्स के लिए 50 हजार और राज्य के लिए 20 हजार किट मिलेंगे।
मनरेगा में 200 दिन का रोजगार, 23 लाख लोग काम कर रहे
सिंहदेव ने पंचायत विभाग भी बैठक की जिक्र करते हुए बताया कि मनरेगा के तहत 200 दिन का रोजगार मिलेगा। आज 23 लाख से अधिक लोग मनरेगा के तहत काम कर रहे है। 704 नए पंचायत भवनों को 2 अक्टूबर तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जॉब कार्ड बानने की मांग हो रही है।
बिलासपुर, जगदलपुर और कांकेर में छूट नहीं
छत्तीसगढ़ में सोमवार एक जून से अनलॉक-1 की शुरुआत हो गई है। अब सभी दुकानें रात 9 बजे तक खुलेंगी। इसके साथ ही अब स्ट्रीट फूड का मजा घर बैठे मिलेगा। राज्य सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों को दुकानें खोलने की छूट दे दी है, लेकिन वहां खड़े होकर लोग नहीं खा-पी सकेंगे। हालांकि, बिलासपुर, कांकेर और जगदलपुर इस छूट से बाहर रहेंगे। जबकि रायगढ़ में पहले की ही तरह लॉकडाउन जारी रहेगा।
राज्य सरकार ने संपत्ति कर जमा करने के लिए एक बार फिर से विशेष छूट जारी की है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर इसे 7 जून तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थी। लोगों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कर जमा करने के दौरान कार्यालयों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा।
जनशताब्दी यात्रियों को लेकर हुई रवाना
जनशताब्दी समेत 6 ट्रेनों के संचालन काे देखते हुए रायगढ़ में ऑटो चलने की छूट दी गई है। रायगढ़ से पहुंची जनशताब्दी ट्रेन से सोमवार को 100 यात्री बिलासपुर उतरे। इससे आगे के लिए 88 यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान जाने और आने वाले यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया गया। प्रदेश में अब तक 2.44 लाख से ज्यादा श्रमिक लौटे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है- जिन लोगों ने 14 दिन का क्वारैंटाइन पूरा कर लिया है, उनसे संक्रमण का खतरा नहीं है।
8 जून से धर्मस्थल, मॉल, होटल खुलेंगे
- एक जिले से दूसरे जिले और अन्य राज्यों से आने के लिए ई-पास अनिवार्य रहेगा। हालांकि, केंद्र ने इसकी अनिवार्यता 1 जून से खत्म कर दी है।
- अब दुकानें और संस्थान रात 9 बजे तक खुलेंगे। इसके बाद सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
- राज्य में सार्वजनिक पार्क, स्पोर्टस कॉम्लेक्स और स्टेडियम 7 जून तक बंद रहेंगे।
- रायपुर समेत प्रदेश में 8 जून से धर्मस्थल, माॅल, बाजार और होटल वगैरह खुल जाएंगे।
- राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय बस सेवाओं के संचालन में परिवहन विभाग की ओर से बाद में आदेश जारी किया जाएगा।
- ऐसे ही क्लब और बार के संचालन के बारे में भी आगे आबकारी विभाग आदेश जारी करेगा। तब तक यह बंद रहेगा।
- प्रदेश में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में केवल अत्यावश्यक सेवाओं की अनुमति होगी।
- निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए इन निर्देशों में कड़ाई की जा सकती है। किसी प्रकार की ढील दिए जाने की अनुमति नहीं होगी।
90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा
छत्तीसगढ़ में सोमवार से मुंबई-हावड़ा और अहमदाबाद-हावड़ा रूट की दो जोड़ी प्रमुख ट्रेनों में यात्री सफर कर सकेंगे। इसी तरह गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस भी दोनों रूटों पर चलेगी। 6 ट्रेनों के लिए केवल रिजर्व टिकट ही मान्य होगा। ट्रेन छूटने से 90 मिनट पहले आना होगा।
यात्रियों को ये करना होगा
- मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना अनिवार्य होगा। इसके बिना यात्री को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- फेस कवर और मास्क पहनना अनिवार्य होगा
- सफर के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
- तकिया चादर या कंबल स्वयं ही लेकर चलना होगा।
- प्लेटफार्म पर छोड़ने या लेने जाने वालों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
- ट्रेन में खाने के लिए पैकेट बंद स्नैक्स और पानी बोतल ही भुगतान करने पर मिलेंगे।
रायपुर पहुंचने का समय
- हावड़ा-अहमदाबाद 1.35 बजे
- अहमदाबाद-हावड़ारात 10.55 बजे
- हावड़ा-मुंबई मेल 9.05 बजे
- मुंबई से हावड़ा शाम 4 बजे