रायगढ़। आज दिनांक 08.01.2020 के प्रातः 10:20 बजे चक्रधरनगर राइनो को चाइल्ड अफैंस का इवेंट मिला । इवेंट पर चक्रधरनगर राइनो-2 इंदिरा विहार के पास पहुंची जहां काम करने वाले कुछ लोगों को 5-6 साल का बालक इंदिरा विहार रोड के पास रोते हुए मिला था । राइनो स्टाफ द्वारा बच्चे से नाम पता पूछने पर अपना नाम जयराम वैष्णव कोरियादादर का रहने वाला बताया । बच्चे की घर की जानकारी मिलने पर राइनो स्टाफ आरक्षक ओम प्रकाश पटेल द्वारा बालक को उसके घर जाकर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया । बालक की मां बताई कि आज सुबह काम करने के लिए घर से निकली थी उसके पीछे-पीछे बालक कब इंदिरा विहार पहुंच गया इन्हें जानकारी नहीं है ।