50 लाख की लूट के मामले में 5 आरोपी ट्रेन से गिरफ्तार, राजस्थान भागने की फिराक में थे, एसएसपी आरिफ शेख ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मामले का खुलासा किया, आरोपियों के पास से कैश भी बरामद, बीकानेर भागने की फिराक में थे सभी


रायपुर.
शहर के देवेंद्र नगर इलाके में 50 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 5 आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से 30 किलोमीटर पहले ही चलते ट्रेन में पकड़ लिया और रायपुर ले आई। आरोपी घटना के अंजाम देकर दिल्ली के रास्ते राजस्थान भाग रहे थे। पुलिस ने घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं। लूट की रकम भी आरोपियों से बरामद कर ली गई है। घटना के दौरान बदमाशों ने कट्‌टा दिखाकर पीड़ित को डराया और पीटा था। एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई थी। पुलिस के पास इस बात का भी इनपुट पहुंचा कि आरोपी पहले नागपुर गए फिर वहां से दिल्ली रवाना हुए।

रायपुर पुलिस की एक टीम दिल्ली में थी, सूचना मिलते ही घेराबंदी की

इस पर अन्य मामलों की जांच के लिए पहले से ही दिल्ली में मौजूद रायपुर पुलिस टीम को सूचित किया गया और ट्रेन में आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। 13 फरवरी की रात आरोपियों ने देवेंद्र में बजरंग शर्मा नाम के व्यक्ति के घर जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बजरंग प्लाइवुड के पैसों के लेन-देन का काम करता है। इसके पूर्व कर्मचारी मालाराम ने ही आरोपियों जानकारी दी थी। इस मामले में गिरफ्तार युवकों के नाम अशोक जाखड़, प्रेम जाट, जय किशन गोदारा, गणेश जाट और भवर चौधरी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here