एसईसीएल छाल के धरमखदान से लोहे के पार्ट्स चोरी करते 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से टाटा माजदा वाहन, गैस कटर, ऑक्सीजन व एलपीजी गैस सिलेंडर की जप्ती

रायगढ़। दिनांक 08/10/2021 के सुबह करीब 11:00 बजे थाना छाल अंतर्गत एसईसीएल छल उपक्रम धरमखदान के पास पुराने CHP में लगे कल पुर्जों की चोरी कर रहे व्यक्तियों को एसईसीएल छाल के सुरक्षा कर्मचारी देखें और अपने अधिकारियों को सूचित किए। अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक प्रवीण मिंज को सूचित कर मौके पर पहुंचे । मौके पर आरोपीगण गैस कटर के जरिए लोहे के पार्ट्स को काटकर वाहन माजदा में चोरी कर ले जाने के लिए पूरी व्यवस्था के साथ मिले। छाल पुलिस द्वारा मौके पर आरोपी भुनेश्वर राठिया, संदीप सोनी, सचिन त्रिपाठी, मोहम्मद फिरोज और संजय मांझी को हिरासत में लिये । आरोपियों द्वारा लोहे के पार्ट्स चोरी करने में प्रयुक्त टाटा मालदा ट्रक सीजी 13 एन 7059, गैस कटर 02 नग, 06 नग ऑक्सीजन सिलेंडर, 02 नग एलपीजी गैस सिलेंडर, एक लोहे का सब्बल व एक इस्तेमाली रस्सी जप्त किया गया है । रिपोर्टकर्ता रमेश दास महंत, एसईसीएल जीएम ऑफिस रायगढ़ के लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरुद्ध दिनांक 08/09/2021 को अप.क्र. 245/2021 धारा 379, 511, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी (01) -भुवनेश्वर राठिया पिता गणेश राठिया उम्र 34 वर्ष निवासी अम्लीडीह थाना घरघोड़ा (02) – संदीप सोनी पिता जर्नल सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी गांधीनगर उड़ीसा रोड वार्ड क्रमांक 23 चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ (03) – सचिन त्रिपाठी पिता प्रदीप त्रिपाठी उम्र 28 वर्ष निवासी गढउमरिया चौकी जूटमिल (04)- मोहम्मद फिरोज पिता मोहम्मद इदरीश उम्र 40 वर्ष निवासी तराईमाल थाना पूंजीपथरा (05)- संजय मांझी पिता संजूराम मांझी उम्र 19 वर्ष निवासी भालूपकना चौकी रैरूमा थाना धर्मजयगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here