कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को बीएसएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की है। थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से जान बचाकर भाग निकले। घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र पंखाजुर की है।
नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना पर बीएसएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। कोयलीबेड़ा क्षेत्र में परतापुर से सड़क बन रही है। जवान इसी रोड पर आगे बढ़ रहे थे। नक्सलियों ने यहां पहले से विस्फोटक लगा रखा था। जवानों के पहुंचते ही एक के बाद एक पांच धमाके हुए। इसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। दोनों ओर से थोड़ी देर तक फायरिंग होती रही। इस बीच जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकलेे। इसके बाद जवानाें ने पूरे इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। हालांकि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी एमआर अहिरे ने की है।
