विधि उल्लंघनकारी बालक और उसके दो साथियों से चोरी की 5 मोटर सायकल बरामद, रायपुर, सरायपाली, सारंगढ़ से चोरी मोटरसाइकिलों को क्षेत्र में खपाने की थी प्लानिंग, सारंगढ़ पुलिस सूचना पर की छापेमारी, आरोपियों को भेजा गया रिमांड पर  

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर #सारंगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल घर में रखकर क्षेत्र में खपाने की योजना बनाने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ बाद एक विधि उल्लंघनकारी बालक व उसके साथी युवक को पकड़ा गया, जिनके पास से कुल पांच मोटरसाइकिल बरामद किया गया है । आरोपियों पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल व थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वालों का मुखबिर लगाकर पता तलाश किया जा रहा था कि आज दिनांक 10/08/2021 को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बनियापारा सारंगढ़ में रहने वाले उमेश साहू घर में चोरी की मोटरसाइकिल रखा है जिसे बिक्री के लिए एक ग्राहक तलाश कर रहा है । सूचना पर सारंगढ़ थाना प्रभारी अमित शुक्ला के साथ स्टाफ जाकर उमेश साहू उर्फ नानू पिता स्वर्गीय मनोज साहू उम्र 19 वर्ष बनियापारा सारंगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपने साथी राहुल साहनी पिता राजेश साहनी उम्र 19 वर्ष निवासी रेंजरपारा सारंगढ़ व विधि उल्लंघनकारी बालक के साथ मिलकर चार मोटरसाइकिल व एक स्कूटी की चोरी कर आपस में बांट लेना बताया । आरोपी उमेश साहू द्वारा अपने हिस्से में प्राप्त बिना नंबर होण्‍डा साईन एवं एक पुराना प्लेजर स्कूटी CG 13 G-4085 को घर में छिपाकर रखना बताया, जिसे आरोपी के मेमोरेंडम पर बरामद किया गया है ।

आरोपी उमेश साहू से मिली जानकारी के बाद आरोपी राहुल साहनी की पतासाजी की गई । आरोपी अपने ससुराल सराईपाली रोड उसके पास मिला, जिसे बाइक चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर ससुराल में एक बिना नंबर होण्‍डा साईन छिपा कर रखना बताया जिसे बरामद किया गया है । सारंगढ़ पुलिस द्वारा विधि उल्लंघनकारी बालक के घर छापेमारी कर उसके मेमोरेंडम पर एक बजाज पल्सर CG 04 DR-1727 तथा एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर प्लेट में अरमान लिखा हुआ है बरामद किया गया है । आरोपियों से जब्त 5 दुपहिया की कीमत लगभग ₹1,45,000 है । आरोपियों द्वारा रायपुर, सराईपाली, सारंगढ़ से मोटरसाइकिल की चोरी करना स्वीकार किए हैं आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here