केंद्र सरकार के निर्देश पर जिले के 6.42 लाख खातों में जमा की जाएगी रकम , बैंक जाने की जरूरत नहीं, एटीएम, बीसी केंद्रों और रुपे कार्ड से निकाल सकेंगे पैसे
रायपुर. लॉकडाउन की वजह से बीपीएल परिवारों को मदद देने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर 3 अप्रेल से जन-धन खातों में 500 रुपए की रकम डाली जाएगी। लोग कभी भी इस रकम को निकाल सकते हैं। रकम निकालने के लिए बैंकों में एक साथ लोगों की भीड़ न लगें इसलिए ऑड-इवन (सम-विषम) नंबरों के तहत खातों में 3 से 9 अप्रैल तक जमा होंगे। रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। 500 रुपए की यह रकम तीन महीने तक यानी अप्रैल, मई और जून में भी जमा होगी।
जिलेभर में 6.42 लाख खाते
राज्यभर के बीपीएल परिवारों के खातों में यह रकम जमा की जा रही है। केवल रायपुर जिले में ही 6.42 लाख जन-धन खाते हैं। बड़ी संख्या में खाते होने की वजह से 3 से 9 अप्रैल तक में यह रकम जमा की जा रही है। बैंक अफसरों ने लोगों से अपील की है कि जिनके पास भी एटीएम, रुपे कार्ड या बीसी की सुविधा है वे बैंकों के बजाय इन्हीं जगहों से जाकर यह रकम निकाल लें। इससे बैंकों में भीड़ नहीं लगेगी। रकम जमा करने की जानकारी वाले पंपलेट बैंकों और एटीएम शाखाओं में चस्पा किए जाएंगे।
किस खाते में पैसे कब आएंगे
लोगों के खाता नंबर की आखिरी संख्या के हिसाब से यह तय किया गया है। सम विषम संख्या के लिए तरीखें तय की गई हैं।
- 3 अप्रैल – 0 और 1
- 4 अप्रैल – 2 और 3
- 7 अप्रैल – 4 और 5
- 8 अप्रैल – 6 और 7
- 9 अप्रैल – 8 और 9