रायगढ़, 19 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह की पहल पर रायगढ़ नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु शहर के सभी वार्डों मे होने वाली कोरोना रैंडम जांच के तीसरे दिन वार्ड क्रमांक 21, 22, 23, 27, 32, 34, 38 व 42 से कुल 500 सैंपल लिये गये। इन वार्डों में कल ही सर्वे कर हाई रिस्क वाले व्यक्तियों के पहचान कर ली गयी थी।
आज इन वार्डों में लिए जाएंगे सैंपल
दिनांक 20 अगस्त को वार्ड क्रमांक 14, 15, 16 की सेम्पलिंग म्यूनिसपल स्कूल, वार्ड क्रमांक 43, 44, 45 की सेम्पलिंग गोरखा, वार्ड क्रमांक 24, 47, 48 की सेम्पलिंग विनोबा नगर स्कूल में की जाएगी।