रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार एक दिन में 51 नए मरीज मिले। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1294 हो गया है। एक्टिव मरीज की संख्या 895 हुई।
आज इन जिलों में सामने आए नए मरीज
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 51 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। इनमें बलरामपुर से 10, रायपुर से 8, महासमुंद से 7, रायगढ़ से 7, बिलासपुर से 5, राजनांदगांव से 3, कोरबा, मुंगेली, कवर्धा और दुर्ग से 2-2, अंबिकापुर, कोरिया और बेमेतरा से एक-एक मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं बीती देर रात 29 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की थी। इनमें जांजगीर से 26, सरगुजा से 2 और जशपुर से 1। वहीं जशपुर में 4 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक 402 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 94576 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल की जांच किया गया है। अभी तक के 92049 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं। तथा 1267 की जांच जारी है।