कोविड रिलीफ हेतु महाराज अग्रसेन आयोजन समिति ने दिये 51000 हजार रुपये..जिला प्रशासन ने जताया आभार

रायगढ़, 22 अक्टूबर2020/ कोविड केयर सेंटर्स में उपचाररत मरीजों तक बेहतर सुविधाओं की पहुंच बनाये रखने की जिला प्रशासन की अपील पर लोगों का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में महाराज अग्रसेन आयोजन समिति द्वारा कलेक्टर श्री भीम सिंह को 51000 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान समिति से श्री सुरेश गोयल, श्री अनूप रतेरिया, श्री बजरंग महामिया, श्री निर्मल अग्रवाल व श्री रमेश बंसल उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने सहयोग के लिये महाराज अग्रसेन आयोजन समिति का आभार जताया है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here