रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को 67 और कोरोना मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 848 तक जा पहुंची। संक्रमण से अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है।
रायगढ़ जिले में आज 6 नये कोरोना मरीज की पुष्टि, जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 39, आज मिले मरीज को मिलाकर अब तक कुल 52 मरीजों की हो चुकी है पहचान, 13 मरीज हो चुके हैं ठीक
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शाम 6 बजे तक जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में आज 67 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, इसमें राजधानी रायपुर में फिर 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं जिला कोरबा से 14, मुंगेली से 11, बलौदबाजार से आठ, राजनांदगांव, कोरिया और कांकेर से पांच-पांच, कवर्धा से 6, रायपुर और जांजगीर चांपा से 4-4, बेमेतरा से तीन, रायगढ़ से एक, अन्य राज्य से आए आज एक पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 25 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से कुल 3 (जिला जशपुर से दो, रायगढ़ से एक), कोविड-19 अस्पताल माना रायपुर से सात (बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, कांकेर, महासमुंद, दुर्ग, धमतरी से 1-1), कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर से 12 (बिलासपुर से सात, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3, कोरबा से दो), मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर से 3 (कोरिया से दो, सूरजपुर से एक) मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हजार पार हो गया। संक्रमण की इस रफ्तार से बड़े खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है, बावजूद इसके एहतियात नहीं बरती जा रही। यही वजह है कि अब कोरोना सिर्फ दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों को नहीं बल्कि कॉलोनियों और अपार्टमेंटों में रहने वाले ऐसे लोगों को भी संक्रमित कर रहा है जिनके यहां न तो कोई शहर के बाहर गया न ही बाहर से कोई आया। लगातार आ रही रिपोर्ट में ऐसे ही कई मरीज मिले हैं। मगर, इन सबके बीच अब राजधानी रायपुर कोरोना का गढ़ बनती दिखाई दे रही है।