प्रदेश में 652 नए संक्रमित मिले, 3 लोगों की मौत..प्रदेश में 338 लोगों को किया गया डिस्चार्ज, कुल एक्टिव केस 6139 मरने वालों का आंकड़ा 161 हुआ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आज बुधवार को 652 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जबकि 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 338 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं

आज मिले 652 नए कोरोना मरीज

आज मिले नए 652 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 291, दुर्ग 77, बिलासपुर 49, रायगढ़ 41, सुकमा 27, बलौदाबाजार 25, कोरिया 24, राजनांदगांव व गरियाबंद 18-18, नारायणपुर 12, कोण्डागांव व बीजापुर 9-9, बस्तर, दंतेवाड़ा व कांकेर 7-7, सूरजपुर व जशपुर 5-5, महासमुंद, जांजगीर-चांपा व मुंगेली 4-4, बालोद, धमतरी, सरगुजा व बलरामपुर 2-2, कबीरधाम से 1 मरीज मिले है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.

कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार 485 हुई

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 485 पहुंच गई है. जिसमें से 11 हजार 185 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 6 हजार 139 मरीज सक्रिय है. वहीं राज्य में अब तक 161 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

देखिए जिलेवार आंकड़ा

इनकी हुई मौत
बुधवार के आंकड़ों में जिन 3 मरीजों की मौत हुई, उनमें से एक मौत रायगढ़ के रहने वाले 53 साल के व्यक्ति की हुई है। 16 अगस्त को इन्हें अस्पताल लाया गया, इन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। साजा बेमेतरा के 54 साल के व्यक्ति को किडनी और ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी इनकी भी मौत हो गई। रायपुर के कुशालपुर की 60 साल की महिला को भी सांस लेने में दिक्कत हुई, इन्हें अस्पताल में 17 अगस्त की रात रायपुर एम्स लाया गया, देर रात इनकी मौत हो गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here