रायपुर. लॉकडाउन में पैसों की तंगी की वजह से एक युवक शॉर्टकर्ट से रुपए कमाने के चक्कर में पकड़ा गया। ड्रायवर की नौकरी करने वाले इस आरोपी ने अपने मालिक के भाई के ऑफिस में 7 लाख रुपयों से भी ज्यादा की चोरी को अंजाम दिया। परिवार वालों के महंगे शौक पूरे किए। खुद के लिए डीएसएलआर कैमरा लिया। बाइक, स्कूटर, फ्रिज टीवी भी खरीदा मगर अब युवक गिरफ्तार हो चुका है।
शहर में सोहन कुमार ताम्रकार नाम के व्यक्ति ने आजाद चौक थाने में अपने आफिस में हुई करीब 7 लाख की चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत की जांच करते हुए पुलिस की टीम डी.डी. नगर स्थित इन्द्रप्रस्थ आर.डी.ए कालोनी निवासी रूपदास मानिकपुरी के पास पहुंची। पूछताछ में इसने बताया कि ऑफिस के लॉकर में रखें कैश को इसने देखा था। लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े दफ्तर का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के पास से 3,89,500 रूपये, 4 नग सोने के सिक्के, 10 नग चांदी के सिक्के,1 निकोन कैमरा, 1 नग न्यू एक्टिवा , 1 एल.ई.डी. टी.वी, 1 विवो कंपनी का मोबाईल, फ्रीज बरामद किया गया।