रायपुर/ 30 मई 2021। केंद्र की मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा इन सात सालों को युवाओं की बदहाली के सात साल करार दिया और देश को गर्त में पहुँचा देने वाला बताया है।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि युवाओं को बड़े बड़े सपने दिखाकर 2014 में सत्तानशी होने वाली मोदी सरकार ने सबसे अधिक छल इस देश के युवाओं से ही किया, गांव गांव जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने की बात करने वाली भाजपा क्या यह बता सकती है कि
1. 19 अप्रेल को 18प्लस वैक्सीनेशन की घोषणा के बाद भी सरकार ने कोई तैयारियां क्यों नहीं की, बजट में वैक्सिन के लिए 35,000 करोड़ रुपयों के प्रावधान के बावजूद हुई इस अव्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी है ?
छत्तीसगढ़ में 18प्लस युवाओं के लिए 2करोड़ 60लाख वैक्सिनों की आवश्यकता है लेकिन केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध करवाने के बजाय वैक्सीन कम्पनियों पर दबाव बना कर राज्य की खरीदी क्यों प्रभावित कर रही है?
2. आज भारत मे बेरोजगारी दर 45 वर्षो में सर्वोच्च क्यों है?
प्रतिवर्ष 2करोड़ योग्यतानुसार रोजगार देने के वायदे के उलट देश में लगभग 12करोड़ से अधिक नौकरीपेशा लोगों की नौकरी क्यों छीन ली गई?
3. भाजपा का घोषणापत्र उच्च शिक्षा को बढ़ावा देते हुए सबके लिए शिक्षा की बात कहता है लेकिन आई आई टी(IIT), आई आई एम (IIM) जैसे संस्थानों की फीस तिगुने से अधिक बढ़ाकर सभी के लिए समान अवसर कैसे उत्पन्न होगा, निम्न और मध्यमवर्गीय परिवार यह आर्थिक भार कैसे वहन करेगा?
4. यूपीए कार्यालय में जो जीडीपी 7फीसदी के करीब हुआ करती थी वह मोदी सरकार में फार्मूला बदलने के बाद भी आज बदहाल स्थिति में क्यों है ?
5. बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार का नारा लेकर सत्ता पर काबिज होने वाली मोदी सरकार का आज महंगाई पर काबू क्यों नहीं है,
खाने के तेल से लेकर गाड़ियों का पेट्रोल सब कुछ महंगा होता जा रहा है इसका जिम्मेदार कौन है ?
6. कोरोना के कारण MSME सेक्टर पर जमकर मार पड़ी जिसके लिए मोदी सरकार ने 20,000 करोड़ का राहत पैकेज जारी किया, मोदी सरकार का यह जुमला पैकेज आखिर कहा गया?
7. अपने 7 सालों में मोदी सरकार ने एक भी PSU खड़े नहीं किये उल्टे इन्हें बेचने में लगी हुई है, आखिर यह मेक इन इंडिया की पॉलिसी सेलिंग इंडिया में कैसे और किनके दबाव में बदल गई?