- मुख्यमंत्री निवास को किया जा रहा सैनिटाइज, डॉक्टरों के संपर्क में आए लोगों की जुटाई जा रही जानकारी
- रतनुपर के क्वारैंटाइन सेंटर में बीमार मजदूर की मौत हो गई, कोरोना के डर से डॉक्टर ने हाथ नहीं लगाया
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस ने अब मुख्यमंत्री निवास में दस्तक दे दी है। सीएम हाऊस का सुरक्षाकर्मी प्लाटून कमांडर रामलाल सोनी पॉजिटिव मिला है। उसकी ड्यूटी पश्चिमी द्वार पर थी। वहीं मुख्यमंत्री निवास को सैनिटाइज किया गया है। इसके साथ ही शुक्रवार रात तक प्रदेश में 70 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें रायपुर के मेकाहारा कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी कर रहे दो डॉक्टर और जिला चिकित्सा कार्यालय (सीएमएचओ) के डॉटा एंट्री ऑपरेटर भी शामिल है।
इसके अतिरिक्त जांजगीर-चांपा से 18, सरगुजा से 17, रायपुर से 9, बलौदाबाजार से 8, जशपुर से 6, मुंगेली से 4, राजनांदगांव से 3, बिलासपुर से 2, दुर्ग, कोरिया व बलरामपुर से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 130 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। अब कुल मरीजों की संख्या 2018 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 703 है। जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
माना के कोविड-19 अस्पताल से बुलाया जाएगा स्टाफ
कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। रायपुर के माना स्थित कोविड-19 अस्पताल में अब मरीजों को भर्ती नहीं करने का फैसला लिया गया है। वहां तैनात डॉक्टरों सहित स्वास्थ्यकर्मियों को वापस मेकाहारा बुलाया जाएगा। कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने माना में 100 बिस्तरों का कोविड-19 अस्पताल बनवाया था। फिलहाल वहां 30 मरीजों का उपचार जारी है।
वार्ड ब्वॉय को भेजने वालो डॉक्टरों को थमाया गया नोटिस
छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ में कोराेना संक्रमण के डर और लापरवाही के मामले सामने आने लगे हैं। बिलासपुर में रतनपुर के क्वारैंटाइन सेंटर में बुधवार को श्रमिक की मौत हो गई थी। उस दिन प्रभारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव मौके पर पंहुचे थे, लेकिन संक्रमण के डर से उन्होंने मरीज को छुआ तक नहीं, बल्कि वार्ड ब्वॉय दीपेश साहू को पीपीई किट पहनाकर जांच करवाई। अब इस मामले में सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने डॉ. अनिल श्रीवास्तव को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।
कोविड वार्ड में बिना पीपीई किट के घुसे नर्स व वार्ड ब्वॉय
वहीं दूसरी ओर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 अस्पताल के संदिग्ध रोगियों के वार्ड में तीन स्टाफ बिना पीपीई किट और एसओपी के अंदर घुस गए। इसके बाद दोनों नर्स और वार्ड ब्वाॅय इसी बिल्डिंग में कई स्थानों पर घूमे भी। तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर ऐसी हरकत के लिए दो दिनों में जवाब तलब किया गया है। मेकॉज के अफसरों के अनुसार कोविड हॉस्पिटल में पहले की कुछ दवाएं बची हुई थीं वो एक्सपायरी हो रही थीं। ऐसे में कुछ स्टाफ उन दवाओं को लेने के लिए यहां आ गए थे।
सेंट्रल स्कूल में अभी नहीं होंगे एडमिशन
केंद्रीय विद्यालय शनिवार से खुल जाएंगे, लेकिन अभी कक्षाएं नहीं लगेंगी, पढ़ाई नहीं होगी। अफसरों ने बताया कि शिक्षक व अन्य स्टॉफ की उपस्थिति रहेगी। छात्रों के लिए अभी स्कूल नहीं खुलेगा। इसी तरह एडमिशन भी फिलहाल नहीं होगा। इससे पहले, कोरोना वायरस की वजह से इस साल केंद्रीय विद्यालयों में अब तक प्रवेश नहीं हुई। पहले के बरसों में मार्च-अप्रैल में प्रक्रिया शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार जून में भी प्रवेश को लेकर कोई सूचना जारी नहीं हुई है।
प्राइवेट स्कूल बोले- पैरेंट्स 30 जून तक फीस जमा करें, नहीं तो बच्चों के नाम काट देंगे
जगदलपुर में प्राइवेट स्कूलाें ने अब नया फरमान जारी कर दिया है। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि महीने के आखिर तक जून की फीस जमा करवा दीजिए। अगर फीस जमा नहीं कराई तो बच्चे का नाम स्कूल से काट दिया जाएगा। कुछ पैरेंट्स ने बताया स्कूलों से उन्हें फोन कर 30 जून तक फीस जमा करने काे कहा है। उन्हें लिखित, मैसेज या नोटिफिकेशन के जरिए सूचना नहीं दी गई, बल्कि स्कूलों से फोन आ रहे हैं। इसमें फीस बकाया होने की जानकारी देने के साथ ही इस महीने के आखिर तक इसे जमा करने कहा जा रहा है।